INDvSA: सर रविंद्र जडेजा इतिहास रचने से एक कदम दूर,1 विकेट लेते ही बना देंगे ये महारिकॉर्ड

विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की। इस हिसाब से साउथ अफ्रीका की टीम अभी भी 463 पीछे है।





 



Third party image reference

भारत के लिए अब तक पहली पारी में रविंचद्रन अश्विन ने 2 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट अपने खाते में डाला है।


तीसरे दिन के खेल के दौरान रविंद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका होगा। जडेजा 1 विकेट हासिल करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे।





 



Cricinfo

जडेजा भारत के लिए 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल उनके नाम 83 पारियों में 199 विकेट दर्ज हैं।





 



Google

साथ ही वह भारत के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। इस मामले में वह हरभजन सिंह को पीछे छोड़ंगे,जिन्होंने इसके लिए 46 मैच खेले थे। वहीं भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे तेज 37 टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए थे।


बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के यासिर शाह के नाम है, जिन्होंने इसके लिए 33 मैच खेले।