केबीसी में पूछा गया रामायण से जुड़ा इतना कठिन सवाल, 90 प्रतिशत लोग नहीं दे पाएंगे सही जवाब

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 इन दिनों छोटे पर्दे पर छाया हुआ है. दर्शक अमिताभ बच्चन के इस शो को खूब पसंद कर रहे है. कल रात केबीसी सीजन 11 का 32वां एपिसोड टीवी पर प्रसारित हुआ था.





 



Third party image reference

जिसकी शुरुआत में ऋषिकेश उत्तराखंड से आई शिवानी ढींगरा हॉट सीट पर बैठी. शिवानी ने केबीसी के जरिए 3.20 लाख रुपए की धनराशि जीती थी. केबीसी में शिवानी से 3.20 लाख रुपए के लिए रामायण से जुड़ा एक बेहद कठिन सवाल पूछा गया.





 



Third party image reference

जिसका सही जवाब आप में से 90 प्रतिशत लोग नहीं दे पाएंगे. सवाल ये था कि दूर तक की दृष्टि रखने वाले किस पक्षी ने हनुमान के नेतृत्व वाले खोज दल को यह बताया था कि सीता लंका में बंदी है. जिसके ऑप्शन में गरुड़, संपाती, जटायु, भब्रु थे.





 



Third party image reference

शिवानी को इस सवाल का जवाब नहीं पता था. उन्होंने इस सवाल पर एक्सपर्ट एडवाइज लाइफलाइन का सहारा लिया. क्या आप इस साल का सही जवाब जानते है. अगर हाँ तो कमेंट करके जवाब जरुर दे. इस पोस्ट को लाइक और शेयर जरुर करे.